Jul 20, 2008

'माया' को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पूजा-अर्चना शुरू

आगरा, २१ जुलाई-बसपा सुप्रीमो मायावती को प्रधानमंत्री की कुर्सी तक पहुंचाने के लिये बौद्ध धर्माचार्यो की संगत में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रार्थना और अर्चना की।
विधायक गुटियारी लाल दुबेश की अगुवाई में मारुति स्टेट, शाहगंज में संपन्न इस आयोजन से पूर्व उपस्थित लोगों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियां बताई गईं और कामना की गईं कि जल्द ही बहन जी दिल्ली की गद्दी पर आसीन हों। इस मौके पर दुबेश के अलावा पार्षद दयालू, थान सिंह, सम्राट, राजेन्द्र सिकरवार आदि भी मौजूद थे।
धार्मिक अनुष्ठान और प्रार्थना ९५ वर्षीय भंते विमल सागर ने संपन्न कराई, जिसमें सभी धर्मो के लोग शामिल थे।

No comments: