Jul 20, 2008

विपक्ष के १० सांसद जा सकते है सरकार के साथ

नई दिल्ली, 2० जुलाई-२२ जुलाई को होने वाले विश्वास मत के लिए हर पार्टी अपने प्यादे को बचाते हुए दूसरों के प्यादे को काटकर अपना खेमा मजबूत करने के खेल में लगे हुए है। आज समाजवादी पार्टी ने भाजपा सांसद ब्रजभूषण सिंह को अपने पाले में लाकर अपनी संख्या में इजाफा कर लिया है। इसके साथ ही सपा ने अपने टूटे हुए सांसद को पार्टी में वापसी के प्रयास भी कर दिए है।
उधर एक टीवी चैनल पर चल रही खबर के अनुसार कांग्रेस ने दावा किया है कि विपक्ष के १० सांसद सरकार के संपर्क में है और परमाणु करार के मुद़ दे पर वे सरकार का समर्थन करने को तैयार है।इन सांसदो में ६ शिव सेना और ४ भाजपा के बताए जा रहें है।
कांग्रेस ने लोकसभा के सांसदों से अपली की है कि वे राष्ट्रहित को ध्यान में रखकर वोटिंग करें। कांग्रेस ने कहा है कि परमाणु करार से देश को फायदा ही होगा और इस बात को सभी लोकसभा सांसदों को ध्यान में रखनी चाहिए।

No comments: