Jul 1, 2008

मुलायम सिंह ने कहा- बसपा सरकार में 22 मंत्री दागी

लखनऊ-समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने बसपा सरकार के मंत्रियों को 'चार्जशीटेड' करते हुए क हा कि २२ मंत्री दागी है। मुख्यमंत्री मायावती अगर वास्तव में राजनीति में अपराधीकरण के खिलाफ होतीं, तो इनको मंत्रिमंडल और पार्टी से निकाल बाहर करतीं।
सपा प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि बसपा के कुछ मंत्रियों, सांसद और विधायक को अपने आवास बुलाकर पुलिस से गिरफ्तार कराना मुख्यमंत्री का महज थोथा प्रचार हासिल करने की कोशिश मात्र है। जनता इसे अच्छी तरह समझ गयी है और अब गुमराह होने वाली नहीं है।
उन्होंने कहा कि २००७ के विधानसभा चुनाव में निर्वाचित विधायक का इस्तीफा दिलाकर बसपा में शामिल करने के १२ दिन बाद मायावती ने, जिसे यह कहते हुए पार्टी से निकाल दिया था कि शामिल करने के समय उसके आपराधिक इतिहास की जानकारी नहीं थी, एक साल बाद उसी पूर्व विधायक को फिर से पार्टी में शामिल कर अपनी ही कही बात को भुला दिया। इससे मायावती को दोहरा चरित्र उजागर हो गया है।
उन्होंने कहा मायावती का चरित्र लोगों को अपने राजनीतिक लाभ के लिए इस्तेमाल कर, मकसद पूरा होते ही बाहर का रास्ता दिखाने का रहा है। यह हास्यास्पद है कि कुछ दिन पूर्व लखनऊ में मुख्यमंत्री कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रही थीं और उसके ठीक दूसरे दिन थानों में रिश्वत लेने का मामला उजागर हुआ। यह सिलसिला अभी थमा नहीं है। प्रशासन अनियंत्रित है। अपराध और भ्रष्टाचार का गठजोड़ मजबूत होता जा रहा है। चंद मंत्री, अफसर और दलाल प्रदेश को लूटने में लगे हैं। इस सरकार में मंत्री और अफसर डांस करते हों, वहां शासन प्रशासन की गंभीरता का अंदाजा अपने आप ही लगाया जा सकता है।

1 comment:

Unknown said...

मुलायम सिंह तो ऐसे कह रहे हैं जैसे उनके मंत्रिमंडल में सब दूध के धुले हुए थे. सारे राजनितिक दलों में अपराधियों का जमावड़ा है. इन्हीं अपराधियों के बल पर यह दल चुनाव जीतते हैं और शासन करते हैं. जो हार गया वह ईमानदार हो गया और जो जीत गया वह बेईमान.