Jul 1, 2008

सपा हमारे साथ है : लालू यादव

नयी दिल्ली- परमाणु करार के मुद्दे पर सरकार और वाम दलों के मध्य बने गतिरोध के बीच राजद नेता और रेल मंत्री लालू प्रसाद ने आज कहा कि मुलायम सिंह यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी संप्रग सरकार के साथ है और साथ ही भरोसा जताया कि सरकार और परमाणु करार दोनों चलेगी।
लालू ने यहां संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकत करने के कुछ घंटे बाद यह टिप्पणी की। समझाा जाता है कि लालू समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को एक दूसरे के नजदीक लाने के प्रयास में जुटे हैं। संवाददाताओं द्वारा परमाणु करार के मुद्दे पर सरकार और वाम दलों के बीच बने गतिरोध के बारे में पूछे जाने पर लालू ने कहा सरकार भी रहेगा डील भी चलेगा।
सपा द्वारा संप्रग सरकार को समर्थन दिये जाने की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम साथ हैं और हमेशा साथ रहेंगे। लोकसभा में समाजवादी पार्टी के ३९ सदस्य हैं और वाम दलों के समर्थन वापस लेने की स्थिति में यह पार्टी सरकार को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है।

1 comment:

Unknown said...

लालू जी के साथ तो सब हैं, पर लालू जी रेल यात्रियों के साथ कब होंगे? गन्दी, असुरक्षित, हमेशा लेट रेल लालू जी की पहचान है. नए कानून बना कर यात्रियों की जेब काटने में माहिर हैं लालू जी.