Jul 1, 2008

पामेला ने दिखाई दरियादिली कार की नीलामी का धन दान किया

दुनियाभर में प्रसिद्ध अभिनेत्री पामेला एंडरसन ने एक नीलामी में अपनी २००० डाज वाइपर कार से मिले ६५००० डॉलर को साँप को मारने के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के लिए अंतरराष्ट्रीय संगठन पेटा को दान में दे दिया।
पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) के प्रवक्ता माइकल मैकग्रा ने कहा कि संगठन इस धनराशि का इस्तेमाल साँप और घड़ियाल जैसे जीवों की खाल को विशेषतौर पर भारत में निकालने के लिए कूर तरीकों के खिलाफ जागरूकता अभियान में इस्तेमाल करेगा।
पेटा के अनुसार थैले और जूते बनाने के लिए साँपों की खाल का इस्तेमाल किया जाता है। जिंदा साँप की खाल निकाल ली जाती है और साँप को घंटों तक मरने के लिए छोड़ दिया जाता है।
पामेला की ४५० हॉर्स पावर की कार को हॉलीवुड कलाकारों के स्मृति चिह्नों के रूप में लॉस वेगास में हाल ही में बेचा गया था। इसकी अधिकतम रफ्तार 305 किलोमीटर प्रतिघंटा है।

No comments: