Jul 1, 2008

शिव सेना करती महाजन के भाई का समर्थन

मुम्बई -शिव सेना के वरिष्ठ नेता मनोहर जोशी ने कहा है कि यदि भाजपा नेता दिवंगत प्रमोद महाजन के भाई प्रकाश महाजन उनके पास आते तो पार्टी अगले महीने होने वाले महाराष्ट्र विधान परिषद के चुनाव में उनका समर्थन करती।
जोशी ने कहा क्या वह हमारे पास आए थे हम उनका निश्चित तौर पर समर्थन करते लेकिन वह राज ठाकरे के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) में शामिल हो गये । विधान परिषद चुनाव में एमएनएस ने औरंगाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से प्रकाश महाजन को अपना उम्मीदवार बनाया है जबकि शिव सेना ने इस जगह अपना उम्मीदवार खड़ा किया है।
जिस समय शिव सेना के उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल किया उस समय जोशी वहां मौजूद थे।
लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष जोशी ने कहा प्रमोद महाजन के उनके साथ अच्छे संबंध थे। राजनीति कुछ अलग है और भावनाएं एक अलग मामला है । विधान परिषद चुनाव १५ जुलाई को होना है।
दिवंगत प्रमोद महाजन के जीजा तथा भाजपा महासचिव गोपीनाथ मुंडे अपनी पार्टी के उम्मीदवार और अपने समर्थक श्रीकांत जोशी के पक्ष में प्रचार करेंगे।

No comments: