Jul 12, 2008

डॉ. राजेश तलवार जेल से रिहा

नामी दंत चिकित्सक राजेश तलवार ५० दिन बाद आज आखिरकार जेल से रिहा हो गए।
आरुषि हत्याकांड में नोएडा पुलिस ने डॉक्टर राजेश तलवार को हत्या का आरोपी बताया था और मीडिया ने उनके बारे में तरह-तरह की कहानियाँ रची थीं।
तलवार के रिश्तेदारों द्वारा जमानत संबंधी औपचारिकताएँ पूरी करने के बाद ४९ वर्षीय तलवार सुबह ८.३० बजे डासना जेल से बाहर आए।
तलवार को स्थानीय अदालत ने जमानत दी थी। बाहर आकर तलवार अपनी पत्नी नुपूर तलवार, भाई दिनेश तलवार और अन्य रिश्तेदारों से मिले।
भारी संख्या में मीडिया की मौजूदगी और भीड़ के बीच पत्नी तथा अन्य रिश्तेदारों से मिलने के बाद राजेश तलवार ने कहाँ कि अंतत: सच्‍चाई सामने आ गई। बाकी बातें मैं बाद में करूँगा।
तलवार को उनकी बेटी आरुषि और नौकर हेमराज की हत्या के एक सप्ताह बाद गत २३ मई को गिरफ्तार कर लिया गया था। पुलिस को तलवार परिवार के घर पर हुए इस हत्याकांड में राजेश तलवार का हाथ होने का संदेह था।
पुलिस ने कुछ लोगों से पूछताछ के बाद ही राजेश तलवार पर आरोप लगा दिए थे और इसके बाद मीडिया ने भी राजेश तलवार के एक अन्य महिला चिकित्सक के साथ संबंध होने और फिर इसके बारे में आरुषि को जानकारी लगने और इसी के बाद राजेश तलवार का आरुषि से विवाद होने संबंधी कहानियाँ बताई थीं।
रिहाई की औपचारिकताएँ उनकी पत्नी नूपुर तलवार और अन्य रिश्तेदारों ने शुक्रवार रात ही पूरी कर ली थी। जेल से बाहर निकलते ही तलवार अपनी पत्नी से मिले। भावुक तलवार दंपत्ति ने कहा हमें अकेला छोड़ दें। हमें अपनी बेटी की मौत का शोक मनाने दें।

No comments: