सिमुलतला/जमुई/लखीसराय, १२ जुलाई- नक्सली नेता दीपक की गिरफ्तारी के विरोध में माओवादियों द्वारा ११ जुलाई को आहूत पूर्व बिहार बंद के दौरान गुरुवार देर रात नक्सलियों ने किऊल-जमालपुर रेल खंड के घोघी बरियारपुर हाल्ट एवं अभयपुर स्टेशन के बीच गेट नंबर २६-सी के पास डाउन लाइन की पटरी व जमुई जिले के एक ही भवन में स्थित प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन विस्फोट कर उड़ा दिया। इसके बाद नक्सलियों ने लक्ष्मीपुर थाने पर अंधाधुंध फायरिंग भी की। जबकि किऊल-हावड़ा रेल खंड के सिमुलतला-घोरपारण स्टेशन के बीच अप और डाउन रेलवे ट्रैक को भी विस्फोट कर उड़ा दिया। इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। रेलवे व पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच जांच कर रहे हैं।
बताते हैं पिछले १५ दिनों में पुलिस द्वारा माओवादियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में जोनल कमांडर सुनील उर्फ बड़का और एरिया कमांडर दीपक की गिरफ्तारी से बौखलाये माओवादियों ने विरोध में ११ जुलाई को बंद का आह्वान किया था। इसकी पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष शशिकांत सिन्हा ने बताया कि रात १२:१० बजे नक्सलियों ने थाने को घेर कर अंधाधुंध फायरिंग की। पुलिस की ओर से १९३ राउंड गोलियां चलाई गयीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई से माओवादियों का हौसला टूट गया। थाने पर फायरिंग करने से पूर्व नक्सलियों ने बम विस्फोट कर दहशत पैदा कर दी और उसके बाद डाइनामाइट से विस्फोट कर प्रखंड कार्यालय व अंचल कार्यालय को मलबे में तब्दील कर दिया।
उधर लखीसराय से मिली जानकारी के अनुसार ३५-४० नक्सलियों ने घोघी बरियारपुर व अभयपुर स्टेशन के बीच महादपुर टाली गांव के पास गेट नंबर २६ सी के निकट विस्फोट किया। हालांकि यहां ज्यादा क्षति नहीं हुई फिर भी छह घंटे तक यातायात बाधित रहा। अभयपुर के सहायक स्टेशन मास्टर विनोद कुमार झा को पटरी उड़ाये जाने की सूचना गेटमैन योगेंद कुमार ने दी। इसके बाद जमालपुर से आये तकनीशियनों ने पटरी की मरम्मत की। शुक्रवार सुबह साढ़े ७ बजे ट्रेन परिचालन शुरू हुआ। इस कारण ८२६ डाउन किऊल-जमालपुर डीएमयू, ३४८४ डाउन फरक्का एक्सप्रेस, ३२४२ डाउन राजेन्द्र नगर बांका इंटरसीटी, ३४२० डाउन मुजफ्फरपुर-भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस एवं अप लाइन में २०९ अप हावड़ा-जयनगर पैसेंजर तथा २११ अप हावड़ा-राजगीर पैसेंजर ट्रेनें बाधित रहीं। लखीसराय के एसडीपीओ राजेश कुमार के नेतृत्व में घटनास्थल पर ग्रामीणों से पूछताछ की गयी।
No comments:
Post a Comment