Jul 12, 2008

न्यूज़ एजेंसी के नाम पर की जा रही ब्लैक मेलिंग के धंधे का भंडाफोड़

नई दिल्ली। पुलिस ने न्यूज एजेंसी की आड़ में उगाही व ब्लैक मेलिंग का धंधा करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर एक युवती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन चारों ने पहले तो दक्षिणी दिल्ली के एक व्यवसायी का अश्लील वीडियो बनाया और फिर उससे १० लाख रूपए की मांग करने लगे। पुलिस इस गिरोह के सरगना अखिलेश उर्फ राजेश को तलाश रही है।
अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त नीरज ठाकुर ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली के एक व्यवसायी ने अपराध शाखा के एंटी एक्सटोर्शन सेल में शिकायत की कि लगभग एक माह पहले निशा नामक युवती ने उसे फोन कर उससे दोस्ती करने का प्रस्ताव दिया। फोन पर बातचीत के बाद एक दिन भीकाजी कामा पैलेस स्थित एक रेस्तरां में व्यवसायी की निशा से मुलाकात हुई। इसके बाद एक जुलाई को फोन किया और चाणक्या पैलेस, डाबड़ी इलाके में स्थित अपने घर पर बुलाया। व्यवसायी वहां पहुंच गया और इसके बाद उसने निशा के साथ शराब पी। वहां पर नीरज नामक युवक पहले से मौजूद था। निशा वहां से बहाना बना कर चली गई। इसके बाद एक महिला ने व्यवसायी को अपने साथ संबंध बनाने के लिए उकसाया। चार जुलाई को निशा ने व्यवसायी को फोन कर मिलने के लिए बुलाया। निशा के साथ नीरज भी था, उन दोनों ने व्यवसायी को कहा कि उन्होंने एक जुलाई को व्यवसायी और महिला के बीच बने शारीरिक संबंध को वीडियो कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है। यदि वह बदनामी से बचना चाहता है तो १० लाख रूपए दे दे।
शिकायत पर एसीपी जसवीर मलिक की देखरेख में एक टीम गठित की गई। पुलिस ने व्यवसायी को महिला से सौदा तय करने के लिए बुलाया। सौदा तय होने पर भुटानी होटल, तिलक नगर के पास व्यवसायी को वीडियो टेप देने के लिए बुलाया। पुलिस भी वहां पहुंच गई और व्यवसायी से रकम ऐंठने पहुंचे चार लोगों को दबोच लिया। इनके नाम ब्रिजेश कुमार उर्फ नीरज(३०), राज कुमार(२९), नीरज कुमार सेंगर व वंदना सोनी उर्फ निशा उर्फ वेंडी हैं। चारों ने खुलासा किया कि न्यूज इंडिया एंड रिपोटर्स आई के नाम से एक मीडिया संगठन बनाया है। इसे बनाने वाला अखिलेश उर्फ राजेश है।

No comments: