Jul 12, 2008

महिला के गर्भ से मिला अजन्मे शिशु का कंकाल

बिजनौर १२ जुलाई- जिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई एक महिला के पेट से चिकित्सको ने आपरेशन के दौरान एक छह माह के अजन्मे भूण का छह वर्ष पुराना कंकाल निकाला।
जिला चिकित्सालय की सीएमएस डा. शैली मेहरोत्रा ने बताया कि कल भूरी नाम की एक महिला अस्पताल में प्रसव के लिए आई थी। जांच के दौरान पता चला कि उसके गर्भाश्य में पूर्ण विकसित स्वस्थ भ्रूण के साथ ही एक अविकसित भ्रूण का कंकाल भी चिपका हुआ है।
उन्होंने बताया कि आपरेशन के बाद महिला ने लड़के को जन्म दिया। इस दौरान डाक्टरों ने वह कंकाल भी निकाला जो पिछले छह वर्ष से उसकी आंतों और गर्भाश्य से चिपका हुआ था।
उन्होंने बताया कि महिला ने छह वर्ष पहले गर्भ धारण किया था लेकिन अचानक उसका पेट सामान्य दिखाई देने लगा तो परिजनो ने इस ओर अधिक ध्यान नहीं दिया और किसी तरह का डाक्टरी परीक्षण भी नहीं कराया।
छह वर्ष बाद महिला ने दोबारा गर्भ धारण किया तो प्रसव से पूर्व इस पिछले गर्भ के बारे में चिकित्सकों को मालूम हुआ।

No comments: