चंडीगड़- एचआईवी और एड्स की रोकथाम के लिए चंडीगड़ के सामाजिक कार्यकर्ताओं नें यहाँ की झुग्गी-बस्तियों में सामुदायिक कंडोम वितरण केन्द्र स्थापित किए है ।
सुरछित यौन संबंधों को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता यहाँ घर-घर में जागरूकता अभियान फैला रहे है ।
चंडीगड़ की एड्स कंट्रोल सोसायटी के एक अधिकारी नें बताया "सामुदायिक कंडोम वितरण को स्थापित करने का प्रमुख उद्देश्य इसे समाज के उस तबके तक पहुचाना है जहाँ इसकी पहुँच नहीं है ।
गौरतलब है कि वितरण केन्द्रों को ऐसे जगह बनाया गया है जहाँ समाज का सबसे कमजोर तबका रहता है ऐसा माना जा रहा है कि यह केन्द्र काफी सफल रहेगा क्योकि कई ऐसे लोग है जो दवा विक्रेताओं से इसे लेने में शर्म महसूस करते है । अब इसे आसानी से प्राप्त कर सकते है ।
सामुदायिक वितरण केन्द्र की सुविधा प्रदान करने वाले गौरव गौर नें बताया "मै जमीनी स्तर पर काम करना चाहता था इस लिए मैंने इन लोगों का चुनाव किया ये वितरण केन्द्र सायकल मिस्त्री, बीमा एजेंटों, चाय बेचने वालों द्वारा चलाये जा रहे है"।
उन्होंने बताया कि चंडीगड़ के झुग्गी-बस्ती वाले इलाके के पास छः वितरण केन्द्र स्थापित किए गये है ।
समन्वयक प्रमोद शर्मा नें बताया " एचआईवी के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए हम चाहते थे कि इसे यौन कर्मियों के बीच लोकप्रिय बनाया जाय । जिससे उनमें जागरूकता पैदा की जा सके ।
No comments:
Post a Comment