लंदन. इंग्लैंड ने अपनी आईपीएल शुरू करने की तैयारी कर ली है। यहां के चार प्रमुख काउंटी क्लबों ने टी-२० लीग की योजना को अंतिम रूप दे दिया है, जिसमें पांच करोड़ पाउंड की इनामी राशि दांव पर रहेगी।
इस टूर्नामेंट का आयोजन जून-जुलाई २०१० में किया जा सकता है। इस योजना का ब्ल्यू प्रिंट तैयार हो गया है और उस पर इसी महीने इंग्लैंड बोर्ड में चर्चा की जाएगी।
एमसीसी, लंकाशायर, हैंपशायर और सरे ने मिलकर इस टूर्नामेंट की योजना बनाई है। २५ दिन की इस लीग में ५७ मैच होंगे, जिसमें नौ टीमें भाग लेंगी। प्रत्येक टीम के खिलाड़ियों के लिए डेढ़ करोड़ पाउंड की सीमा तय की जाएगी।
एक टीम में १२ घरेलू खिलाड़ी होंगे, जिनमें से तीन अंडर-२३ के होंगे। विदेशी खिलाड़ियों के लिए नीलामी आयोजित की जाएगी।
No comments:
Post a Comment