Jul 9, 2008

रूस ने अमेरिका को धमकाया

मास्को, ९ जुलाई-रूस ने धमकी दी है कि अगर अमेरिका ने उसकी सीमा के नजदीक प्रक्षेपास्त्र रोधी प्रणाली तैनात की तो वह इसके खिलाफ सैन्य साधनों का इस्तेमाल करेगा।
रूसी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि अगर चेक गणराज्य में अमेरिका के प्रक्षेपास्त्र रोधी कवच की स्थापना के बारे में हुए समझौते को वहां की संसद मंजूरी देती है, तो मास्को को मजबूरन सैन्य तरीकों का इस्तेमाल करना पडेगा ।
मंत्रालय की बेवसाइट पर जारी एक बयान में कहा गया कि अगर अमेरिका हमारी सीमा के नजदीक मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात करता है तो इसका कूटनीतिक नहीं, बल्कि सैन्य जवाब दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि अमेरिका की विदेश मंत्री कोंडोलीजा राइस और चेक गणराज्य के विदेश मंत्री ने मंगलवार को राजधानी प्राग में एक करार पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत अमेरिकी सेना को प्राग के दक्षिण-पश्चिम में एक राडार स्टेशन बनाने की अनुमति मिल गई है।

No comments: