Jul 9, 2008

कम्प्यूटर की बिक्री ७३ लाख के पार

देश में वर्ष २००७-०८ में कम्प्यूटर की ब्रिकी पिछले वर्ष के मुकाबले १६ प्रतिशत बढ़कर ७३ लाख ४० हजार हो गई और इसी अवधि में इंटरनेट के उपभोक्ताओं की संख्या पाँच करोड़ २० लाख तक पहुँच गई।
मैन्युफेक्चरर्स एसोसिएशन फॉर इन्फारर्मेंशन टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक बिनी मेहता ने यहाँ वित्तीय वर्ष २००७-०८ के दौरान आईटी उद्योग के हार्डवेयर बाजार की रिपोर्ट जारी करते हुए कहा कि अप्रैल २००७ से मार्च २००८ तक कम्प्यूटर और नोटबुक की बिक्री ७३ लाख ४० हजार रही।
उन्होंने बताया कि बीते वर्ष के दौरान लोगों में नोटबुक के प्रति रुझान बढ़ा है और आगामी वर्षों में भी इसके बने रहने की संभावना है। नोटबुक की बिक्री में ११४ प्रतिशत तक की वृद्धि रही जबकि कम्प्यूटर की बिक्री मात्र एक प्रतिशत बढ़ी। मेहता ने बताया कि वर्ष २००६-०७ के दौरान कुल ५४ लाख ९० हजार ५९१ कम्प्यूटर बेचे गए थे जबकि वर्ष २००७-०८ में यह संख्या ५५ लाख २२ हजार १६७ पर रुक गई।

No comments: