Jul 9, 2008

काबुल में भारतीय निशाने पर : कर्मचारियों को ले जा रही बस में बम मिला

भारतीय दूतावास में हुए आत्मघाती बम विस्फोट में ४१ लोगों के मारे जाने के एक दिन बाद हेरात में १२ भारतीय कर्मचारियों को लेकर जा रही एक बस में बम का पता लगाया गया।
पश्चिमोत्तर प्रांत निमरोज में प्रांतीय गवर्नर गुलाम दस्तगीर आजाद ने बताया कि इंजीनियीरों सहित मजदूरों को कार्यस्थल लेकर जा रही बस में एक संदिग्ध पैकेट पाया गया। बाद में पुलिस को सूचना देने पर उसका पता लगा लिया। यह बम एक रिमोट कंट्रोल बम था। बस के चालक को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया गया है।
आजाद ने बताया कि हो सकता है कि किसी ने बताए बिना बस में बम रख दिया हो। ये सब बातें जाँच के बाद ही साबित हो पाएगी।
उन्होंने सीमा सड़क संगठन पर हो रहे हमले के लिए तालिबानी आतंकवादियों को दोषी ठहराया। बीआरओ खासरोड़ क्षेत्र में एक मुख्य सड़क के निर्माण में लगा है।
बीते कुछ सालों में बीआरओ के मजदूरों पर तालिबानी आतंकवादियों के हमले काफी बढ़ गए हैं और परियोजना पर काम कर रहे लगभग १० लोग मारे जा चुके हैं।
जून महीने में संगठन का एक इंजीनियर आत्मघाती हमले में मारा गया था। अप्रैल माह में हुए इसी तरह के हमले में दो कर्मचारी मारे जा चुके हैं।

No comments: