Aug 9, 2008

चीन ने बारिश को ओलम्पिक स्टेडियम से दूर खदेडा

बीजिंग, ९ अगस्त- बीजिंग ओलंपिक के उद्घाटन समारोह के दौरान बारिश होने की प्रबल संभावना थी। मौसम वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के मुताबिक रात्रि ९ से १० बजे के बीच बारिश होनी थी, लेकिन चीन ने प्रकृति से लड़ाई मोल लेते हुए आखिर बारिश को रोक ही दिया।
बारिश को रोकने के लिए उद्घाटन समारोह के दौरा आसमान में १००० से अधिक रॉकेट छोड़े गये। बीजिंग के नेशनल स्टेडियम में आयोजित ओलंपिक खेलों के इस भव्य समारोह के दौरान बादलों को बरसने से रोकने के लिए मौसम विभाग ने एक हजार से ज्यादा रॉकेट दागे।
बादलों को बरसने और कार्यक्रम का मजा किरकिरा करने से रोकने के लिए उन्हें आयोजन स्थल से दूर रखने के लिए सिल्‍वर आयोडाइड क्रिस्टल से भरे गोले दागे, ताकि पानी बीजिंग के अन्य इलाकों और नजदीकी हेबई प्रांत में बरस जाए।
बीजिंग मौसम विभाग के प्रमुख गाओ हू के मुताबिक शहर के २१ स्थानों से शाम चार बजे से रात ११.३९ बजे तक कुल ११०४ रॉकेट दागे गये। जिनकी बदौलत बारिश को सफलतापूर्वक स्टेडियम से दूर खदेड़ने में प्रशासन कामायब रहा।
हू के मुताबिक बारिश की संभावना ९० प्रतिशत थी। बादलों में एक छोटा बुलबुला भी बारिश का सबब बन सकता था। ९ .३५ बजे एक घंटे के भीतर स्टेडियम में बारिश की संभावना की चेतावनी जारी की थी, लेकिन आखिर चीन प्रकृति से लड़ने में कामयाब रहा और बारिश नहीं हुई।
मौसम विभाग के मुताबिक हेबई के बाओदिंग शहर में रात्रि के दौरान करीब १०० मिलीमीटर और फेंग्शान जिले में २५ मिलीमीटर बारिश हुई।

No comments: