पाकिस्तान, ९ अगस्तपाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ के समर्थकों ने संसद में उनके ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव आने पर एकजुट होकर विरोध करने का फ़ैसला किया है।
पाकिस्तान में पहले सत्ता में रह चुकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (क्यू) ने कहा है कि उसे पूरा भरोसा है कि वह सत्तारूढ़ गठबंधन को महाभियोग प्रस्ताव पारित करवाने के लिए दो तिहाई बहुमत जुटाने से रोक सकती है ।
यदि महाभियोग प्रस्ताव पारित करवाना है तो सत्तारूढ़ गठबंधन को दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत जुटाना होगा ।
गुरुवार को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के नेता आसिफ़ अली ज़रदारी और पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज़) के नेता नवाज़ शरीफ़ ने घोषणा की थी कि वे परवेज़ मुशर्रफ़ के ख़िलाफ़ महाभियोग प्रस्ताव लाएँगे ।
उनका कहना है कि परवेज़ मुशर्रफ़ अक्षम हैं और लोकतंत्र के रास्ते का रोड़ा बने हुए हैं। अभी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं की है। अलबत्ता अमरीका ने कहा है कि यह पाकिस्तान का अपना अंदरूनी मामला है ।
No comments:
Post a Comment