Aug 9, 2008

विद्युत सुधार न होने पर आन्दोलन की चेतावनी

भदोही, ९ अगस्त- सपा कार्यकर्ताओं की बैठक गत दिवस पचभैया स्थित पूर्व सांसद के आवास पर हुई। जिसमें विद्युत कटौती पर विचार-विमर्श किया गया। सपा जिलाध्यक्ष जाहिद बेग ने कहा कि गत २४ जुलाई को पार्टी द्वारा विद्युत कटौती के खिलाफ विभाग पर विशाल धरना-प्रदर्शन किया था।
जिसमें विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा आपूर्ति में सुधार के लिये एक सप्ताह का समय मांगा गया था जबकि दो सप्ताह बीतने को है अभी तक विद्युत कटौती में सुधार नहीं हुआ।
कहा कि यदि अतिशीघ्र विद्युत कटौती पर रोक न लगायी गयी तो पार्टी कार्यकर्ता आंदोलन को बाध्य होंगे।
जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। बैठक की अध्यक्षता पन्नालाल यादव व संचालन राशिद बेग मिन्टू ने किया। बैठक में शोभनाथ यादव, जफर मंसूरी, इश्तियाक डायर, अलीशेर खां, नसीम अंसारी, हसनैन अंसारी, नदीम सिद्दीकी, निजाम मंसूरी, राजकुमार यादव, अयूब अंसारी, चौधरी यादव, अफरोज मंसूरी, इकबाल अंसारी आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments: