ईटानगर ९ अगस्त- अरूणाचल प्रदेश में पूर्वी सिआंग जिले के पासीघाट में सिआंग नदी में एक नाव के डूबने से कम से कम पांच लोगों के डूबने की आशंका है। इस दुर्घटना में २० लोगों को बचा लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक एस.के.जैन ने यूनीको बताया कि नाव में २० से अधिक यात्री सवार थे और दो वाहन थे। रानेघाट से मेबो जा रही यह नाव कल एक निर्माणाधीन पुल के एक खंबे से टकरा कर पलट गई।
जिला पुलिस, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, सीआरपीएफऔर सीमा सडक विशेष दल .बीआरटीएफ. के जवान कल शाम तक राहत एवं बचाव अभियान में जुटे रहे और इस दौरान २० लोगों को बचा लिया गया।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान आज सुबह भी जारी रहा और लापता लोगों की तलाश के लिए एक हेलीकाप्टर की सहायता भी ली जा रही है। उन्होंने बताया हम किसी की मौत की पुष्टि नहीं कर सकते क्योंकि अभी तक कोई शव बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि लापता लोगों की सही सही संख्या नहीं बताई जा सकती क्योंकि नाविक के पास यात्रियों का समुचित रिकार्ड नहीं है। जिला प्रशासन ने इस घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिये है।
No comments:
Post a Comment