लॉस एंजिल्स, २ अगस्त- अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी (नासा) के वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उनके पास मंगल ग्रह पर जल होने के पुख्ता सबूत हैं। अंतरिक्ष यान ‘फीनिक्स मार्स लेंडर’ को गत जून में ग्रह पर मिली बर्फ के परीक्षणों के बाद यह बात सामने आई है।
फीनिक्स पर लगी ऊष्मा एवं गैस विश्लेषक प्रणाली के प्रमुख तथा एरिजोना विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक विलियम बायंटन ने को कहा, “मंगल पर पानी है। हमें ग्रह पर इस बर्फीले पानी के प्रमाण पहले भी मिले हैं लेकिन पहली बार मंगल के जल का स्पर्श और परीक्षण किया गया है”।
इसके साथ ही नासा ने मंगल पर फीनिक्स के अभियान को पांच सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया है।
नासा का कहना है कि अब फीनिक्स मंगल पर जल की खोज से आगे जाकर इस बात का पता लगाएगा कि क्या इस लाल ग्रह पर कभी जीवन था।
बायंटन ने कहा कि फीनिक्स की यांत्रिक भुजा ने बुधवार को मंगल की सतह से उठाए गए मिट्टी के नमूने को एक ऐसे यंत्र पर रखा, जो जल की वाष्पित बूंदों की पहचान करता है। इस प्रयोग का परिणाम सकारात्मक रहा है।
1 comment:
जानकारी के लिए आभार।
Post a Comment