इस्लामाबाद, 03 अगस्त- तालिबान ने अमरीकी मीडिया की उन रिपोर्टों का खंडन किया है जिसमें इस हफ्ते एक मिसाइल हमले में अल कायदा के दूसरे नंबर के नेता अमान अल जवाहिरी के मारे जाने या घायल होने की अटकलें लगायी गयी हैं ।
तहरीक ए तालिबान के प्रवक्ता मौलवी उमर ने कहा॥यह पूरी तरह बेबुनियाद है । अमरीकी मीडिया का दावा झूठा है और इसमें कोई सच्चाई नहीं है । पाकिस्तानी सेना ने कहा कि उसके पास अमरीका की उस रिपोर्ट के बारे में कोई सूचना नहीं है जिसमें तालिबान क मांडर ने एक व्यक्ति के इलाज के लिए डाक्टर की मांग की है ।
उमर ने कहा॥बैतुल्ला महसूद ने किसी व्यक्ति को कोई पत्र नहीं लिखा है । उसने किसी से कोई सहायता नहीं मांगी है । गौरतलब है कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने पहले कहा था कि दक्षिणी वजीरिस्तान के कबीलायी क्षेत्र में गत २८ जुलाई को एक मिसाइल हमले में रसायनिक एवं जैविक हथियारों का अल कायदा का विशेषज्ञ मारा गया है । अमरीकी टेलीविजन ने खबर दी कि इस हमले में जवाहिरी भी मारा गया है ।
No comments:
Post a Comment