Aug 2, 2008

छिंदवाडा पुलिस का दावा, आश्रम में छात्रों के मौत के मामले में अहम सुराग मिले

छिंदवाड़ा, २ अगस्त- पुलिस ने आशंका जताई है कि संत आसाराम बापू के आश्रम में दो बच्चों की मौत की वजह हत्या हो सकती है। पुलिस ने पूरे मामले का एक-दो दिन में खुलासा करने का दावा किया है।
पुलिस महानिरीक्षक एमआर कृष्णा ने शनिवार को यहां बताया कि घटना की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी और जांच में बच्चों के साथियों, स्कूल प्रबंधन, शिक्षक, सुरक्षा स्टाफ व छात्रावास में रहने वाले छात्रों सहित करीब २०० व्यक्तियों से पूछताछ के बाद पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे हैं। उन्होंने दावा किया कि इस मामले में सभी संदिग्धों की पहचान कर ली गई है लेकिन उन्होंने इसमें शामिल लोगों की संख्या बताने से मना कर दिया।
उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की विस्तृत रिपोर्ट आने के बाद ही संदिग्धों का खुलासा हो सकेगा। बालकों के शव परीक्षण की प्रथम रिपोर्ट में भी डाक्टरों ने मौत को स्वाभाविक नहीं माना है। डीएम ने भी मामले की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं और यह जांच अलग से चलेगी।

No comments: