मैक्सिको, ४ अगस्त इस माह की ३ तारीख को मैक्सिको की राजधानी मैक्सिको शहर में सत्रहवां विश्व एड्स सम्मेलन शुरु हुआ,जो छह दिन चलेगा। विश्व एड्स सम्मेलन का आयोजन पहली बार लातिन अमेरिकी देश में हो रहा है।
इस बार के सम्मेलन का विषय है "युनीवर्सल एक्शन नाओ"। योजना के अनुसार २२ हज़ार सरकारी अधिकारी、नीति-निर्माता、वैज्ञानिक इस सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं ,जिनमें संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून、डब्ल्यु एच. ओ की महानिदेशक मार्गरेट चान और मैक्सिको के राष्ट्रपति काल्डर्न आदि शामिल हैं।
एड्स के बारे में विश्व एड्स सम्मेलन दुनिया का सब से बड़ा सम्मेलन है ।इस का आयोजन विश्व एड्स संघ के द्वारा किया जाता है। १९८५ में पहला विश्व एड्स सम्मेलन अमेरिका के एटलान्टा में हुआ था। शुरू में यह सम्मेलन हर साल में एक बार आयोजित होता था,लेकिन १९९४ से यह हर दो साल में एक बार आयोजित हो रहा है।
No comments:
Post a Comment