लखनऊ, ४ अगस्तः उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बना डाकू अम्बिका प्रसाद उर्फ ठोकिया बीती रात विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में मारा गया। उसके ऊपर पांच लाख रुपये का इनाम था।
पुलिस के अनुसार बीती रात चार घंटे से अधिक चली मुठभेड़ में एस टी एफ को यह सफलता मिली। ठोकिया ने गत वर्ष ददुआ के मारे जाने के बाद २३ जुलाई को पुलिस के छह जवानों को मार डाला था।
इसके बाद पुलिस ने इस पर शिकन्जा कसना और तेज कर दिया था।
कल सूचना मिली थी कि वह अपने गांव चिरखौरी के निकट भरतकूप आया है उसी दौरान पुलिस ने गांव को घेर लिया और उसे आत्मसमर्पण के लिए ललकारा लेकिन डकैतों ने पुलिस दल पर गोलियां बरसानी शुरु कर दी।
एस टी एफ ने भी जवाबी कार्यवाई की जिसमें वह मारा गया। मुठभेड़ चार घंटे से अधिक चली। गोलीबारी थमने के बाद आज तड़के मारे गये डकैत की पहचान ठोकिया के रुप में हुई। इसका मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आतंक था।
राज्य के पुलिस महानिदेशक विक्रम सिंह और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) बृजलाल घटनास्थल के लिए से रवाना हो गये है।
No comments:
Post a Comment