Jul 11, 2008

राज ठाकरे नें मराठी अधिकारियों को चेतावनी दी

मुंबई, ११ जुलाई- उत्तर भारतीय लोगों के खिलाफ अपने अभियान को व्यापकता प्रदान करते हुए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने शुक्रवार को मराठी अधिकारियों को एक माह का अल्टीमेटम दिया और आगाह किया कि वे फर्जी निवास प्रमाणपत्र एवं ड्राइविंग लाइसेंस जारी कर आने वाले बाहरी लोगों की मदद बंद करें।
राज ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद जारी एक बयान में कहा कि मैं मराठी अधिकारियों से एक माह बाद फिर संवाद करूंगा। यदि आपकी तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई तो एमएनएस कानून एवं व्यवस्था कायम रखने का काम अपने हाथ में ले लेगी।
उन्होंने राज्य में उत्तर भारतीयों का तांता लगने के लिए विभिन्न परमिट जारी करने के मामले में सरकारी प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार को दोषी ठहराया।
एमएनएस प्रमुख ने कहा कि मैं आपसे अपील करता हूं कि प्रवासियों को फर्जी राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और निवास प्रमाणपत्र जारी नहीं किए जाए। इससे उन्हें हमारे राज्य में गैर कानूनी गतिविधियां चलाने के लिए प्रोत्साहन मिलता है।
उन्होंने कहा कि यहां आने वाले प्रवासी सरकारी जमीनों पर कब्जा कर लेते हैं, झुग्गियां डाल लेते हैं, और गैर कानूनी गतिविधियों में शामिल हो जाते हैं। महाराष्ट्र में उत्तर प्रदेश और बिहार से बड़े पैमाने पर हथियार आयात किए जा रहे हैं।

No comments: