Jul 11, 2008

२ अक्टूबर से सभी पब्लिक और प्राइवेट प्लेस में स्मोकिंग पर प्रतिबन्ध

पटना : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. अम्बुमणि रामदास ने २ अक्टूबर से देश में सभी निजी भवनों, होटल, क्लबों, सिनेमा हॉलों और दूसरे पब्लिक और निजी इमारतों में स्मोकिंग पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाने की घोषणा की है।
श्री रामदास ने वर्ल्ड पॉपुलेशन डे के मौके पर पटना में आयोजित एक कार्यक्रम भाग लेने के बाद कहा कि २ अक्टूबर से किसी भी पब्लिक प्लेस पर स्मोकिंग करने पर बैन रहेगा। हालांकि उन्होंने कहा कि पार्क और खुली हुई सड़कों पर लोग स्मोक कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता हुआ पकड़ा जाएगा तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि स्मोक करने और तंबाकू का इस्तेमाल करने से सभी लोगों की हेल्थ पर गलत असर पड़ता है। उन्होंने कहा कि देश भर में तंबाकू निरोध अभियान को लागू करने के लिये चालू वित्तीय वर्ष में पांच सौ करोड़ रूपए की राशि दी गई है। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की ओर से लोगों से बार-बार स्मोकिंग और तंबाकू छोड़ने का आग्रह किया गया लेकिन बावजूद इसके लोगों ने इसे नहीं छोड़ा जिसके कारण मजबूर होकर बैन लगाने का फैसला लिया गया।
श्री रामदास ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इंग्लैंड समेत अन्य विकसित देशों की चर्चा करते हुए कहा कि वहां के लोगों ने पिछले कुछ सालों में २५ पर्सेंट स्मोकिंग करना कम किया है जबकि देश में हर साल १५ से २० पर्सेंट तंबाकू का सेवन करने वालों की संख्या बढ़ रही है।

No comments: