Jul 11, 2008

मंहगाई की मार और तेज हुई

नई दिल्ली, ११ जुलाई-एक तरफ मनमोहन सिंह की सरकार जहां पर राजनीति की जोड़-तोड़ में लगी है वहीं दूसरी तरफ महंगाई दर के एक बार फिर बढ़ने से जनता की परेशानियों में और इजाफा होने जा रहा है। सरकार रहे या जाए पर महंगाई की दर तो लगातार बढ़ रही है गत २८ जून को खत्म हफ्ते में मुद्रास्फीति की दर ११.89 फीसदी तक पहुंच गई है।
गौरतलब है कि २१ जून को खत्म हफ्ते में यह दर ११.६३ थी। मतलब साफ है पिछले हफ्ते के मुकाबले महंगाई की दर ०.३६ फीसदी बढ़ गई है।
जून माह में कुछ यूं बढ़ी महंगाई
७ जून को महंगाई दर ११.०थी
२१ जून को महंगाई दर ११.६३ तक पहुंची
२८ दिसंबर तक यह दर ११.८९ तक पहुंची
अभी तक महंगाई रोकने के क्या रहे प्रयास
कई सामानों के आयात शुल्क में कटोती की गई
खाने के जरुरी सामान के निर्यात पर रोक लगाई
भारतीय रिजर्व बैंक ने महंगाई पर काबू पाने के लिए रेपो रेट और सीआरआर में बढ़ोत्तरी की

No comments: