Jul 6, 2008

मंदिर बोर्ड को भूमि वापस दो: मुस्लिम जमात

बडवानी, ६ जुलाई-मध्यप्रदेश के बडवानी जिले के एक मुस्लिम संगठन ने श्री अमरनाथ मंदिर बोर्ड को पुन. जमीन आवंटित करने की मांग की है।
बडवानी जिले के सेंधवा स्थित “मुस्लिम जमात” के सदर असलम खान के नेतृत्व में अल्पसंख्यकों ने इस आशय का राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन स्थानीय प्रशासन को दिया।
ज्ञापन में जम्मू कश्मीर सरकार द्वारा श्री अमरनाथ मंदिर बोर्ड को आवंटित भूमि वापस लेने का विरोध करते हुये कहा गया है कि उसके इस फैसले से देश भर में धरना प्रदर्शन होने से वैमनस्यता माहौल निर्मित हो रहा है। इसमें बताया गया है कि मुस्लिम समाज किसी भी प्रकार के भेदभाव अथवा सांप्रदायिकता के खिलाफ है।
रतलाम से मिली एक खबर के मुताबिक “मुस्लिम राष्ट्रीय मंच” के मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ के प्रभारी मुस्तफा खान ने भी पत्रकारों से चर्चा में श्री अमरनाथ मंदिर बोर्ड को तत्काल भूमि सौपे जाने की मांग की है।

No comments: