पूर्णिया, ११ अगस्त रविवार को रानीपतरा के चांदी पंचायत में कानून के विषय की जानकारी हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में परिवार कोर्ट से संबंधित कानूनी जानकारी तथा लोक अदालत, सुलह केन्द्र एवं अन्य बातों के बारे में विस्तार से बताया गया। कानूनी जानकारियां प्रदान की मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एके श्रीवास्तव, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी द्वय नरेन्द्र कुमार एवं मनोज कुमार राय ने।
उन्होंने कहा कि सुलह केन्द्र में प्रतिदिन दो अधिवक्ता नियुक्त होते है जो मुफ्त कानूनी सहायता देते है। इसका लाभ लेना चाहिए। अनुसूचित जाति, जनजाति एवं गरीब तबके के लोगों को मिलने वाली विधिक सहायता की भी चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत में सम्पत्ति के बंटवारे, क्लेम केसों इत्यादि में कोर्ट फीस भी नहीं लगता है। अतएव सुलहनीय एवं शमनीय वादों के लिए यह एक बेहतर मंच है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष आरती जायसवाल, चांदी पंचायत के सरपंच, न्यायमित्र, सचिव एवं बहुत से स्त्री-पुरुष उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment