Jul 14, 2008

ईरान पर सैन्य हमले के विनाशकारी परिणाम होंगे : भारत

नई दिल्ली, १४ जुलाई- भारत ने ताकत के इस्तेमाल की धमकी की बजाय बातचीत और कूटनीति का सहारा लेने की सलाह देते हुए चेतावनी दी है कि ईरान पर सैन्य हमला किया गया तो इसके विनाशकारी परिणाम होंगे।
ईरान के खिलाफ सैन्य बल के आसन्न इस्तेमाल की खबरों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि भारत ऐसे किसी भी सैन्य हमले के खिलाफ है जो अंतरराष्ट्रीय आचरण के सिद्धांतों की दृष्टि से अस्वीकार्य हो।
प्रवक्ता के अनुसार ईरान और विश्व समुदाय के बीच जो मसले हैं उनका सैन्य समाधान नहीं हो सकता। भारत ताकत के इस्तेमाल की धमकी की बजाय बातचीत और कूटनीति का सहारा लिए जाने का पक्षधर है।
प्रवक्ता ने कहा कि ईरान पर सैन्य हमला हुआ तो इसके पूरे क्षेत्र के लिए विनाशकारी परिणाम होंगे। इससे खाड़ी में रह रहे ५० लाख भारतीयों का जीवन और आजीविका पर तो असर पड़ेगा ही विश्व अर्थव्यवस्था भी प्रभावित होगी। भारत सभी संबद्ध सरकारों से अपील करता है कि वे संयम अपनाएं तथा रजामंदी और बातचीत के शांतिपूर्ण उपायों का सहारा लें।

No comments: