Jul 14, 2008

सांसदों के भाव २५ करोड़ : वर्धन

नई दिल्ली, १४ जुलाई- सभी राजनैतिक पार्टियाँ विस्वास प्रस्ताव पर मतदान करने की कयावत में जुटी हुई है । वही भाकपा महासचिव ए. बी. वर्धन नें सोमवार को कांग्रेस एवं संयुक्त प्रगतीशील गठबंधन सरकार पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगते हुए कहा की बोली लगाने वाले प्रत्येक संसद की किंमत २५ करोड़ रूपये लगाई गई है ।
उन्होंने कहा कि आब किसी के पास कोई सिद्धांत नहीं रह गया है । यह केवल कुछ करोड़ रूपये की बात नहीं है लेकिन प्रस्ताव के पक्ष में मतदान के लिए २५ करोड़ रूपये की बोली लगा रही है । वर्धन नें केन्द्र के खिलाफ राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरूआत करते हुए एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही ।
वर्धन नें कहा कि मैंने पूरे अपने जीवनकाल में एक साथ २५ करोड़ रूपये नहीं देखे है । 'मुझे विस्वास है कि आप में ( श्रोताओं में से ) किसी नें इतनी बड़ी राशि नहीं देखी होगी' उल्लेखनीय है कि वाम दलों नें भारत-अमेरिका परमाणु करार मुद्दे एवं देश में बड़ रही मंहगाई को लेकर केन्द्र सरकार के खिलाफ आज राष्ट्रव्यापी आन्दोलन की शुरूआत की ।

No comments: