Jul 14, 2008

सेंसेक्स में लगातार तीसरे दिन भी गिरावट 139 अंक निचे

लगातार तीसरे सत्र में गिरावट का रुख दर्ज करते हुए बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) सेंसेक्स सोमवार को निधियों की लगातार बिकवाली से ३९ अंक लुढ़ककर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजार के कमजोर रुख, राजनीतिक और अस्थिरता की वजह से आईटी और बैंकिंग शेयरों पर दबाव देखा गया और तीस शेयरों वाला सेंसेक्स पिछले बंद स्तर के मुकाबले १३९.३४ अंकों की गिरावट के साथ १३३३०.५१ अंक पर बंद हुआ।
हालाँकि तेल एवं रिफाइनरी मेटल और पीएसयू शेयरों में लिवाली बढ़ने से सेंसेक्स में बड़ी गिरावट टल गई। उधर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी सूचकांक भी ४११८ अंक और ४००४.२५ अंकों के दायरे के बीच घूमता हुआ पिछले बंद स्तर के मुकाबले ९.३० अंक की गिरावट दर्ज कर ४०३९.७० अंक पर बंद हुआ।
बिकवाली दबाव बनने से सेंसेक्स में शामिल तीस कंपनियों के शेयर चढ़कर जबकि तीस कंपनियों के शेयर गिरकर बंद हुए। इस दौरान इन्फोसिस और रैनबैक्सी लैब को सबसे ज्यादा झटका लगा।

No comments: