न्यूयार्क, १९ अगस्त - एक हालिया शोध में कहा गया है कि डिप्रेशन (अवसाद) दूर करने के लिए दी जाने वाली दवाएं (एंटीडिप्रसेंट्स) मरीज की ड्राइविंग क्षमताऒं को प्रभावित कर सकती हैं। नार्थ डेकोटा यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताऒं ने अपने अध्ययन में पाया कि मानसिक कमजोरी और एंटीडिप्रसेंट्स के प्रभाव के चलते अवसादग्रस्त लोगों की ड्राइविंग क्षमता कमजोर हो जाती है। प्रमुख शोधकर्ता होली जे। डैनीविट्स एंटीडिप्रसेंट्स से सोचने-समझने की क्षमता भी प्रभावित होने की बात कहती हैं।
शोधकर्ताऒं ने अपने प्रयोगों में ६० लोगों को शामिल किया। इन लोगों में ड्राइविंग के सामान्य नियम जैसे लाइट का इस्तेमाल, मार्ग में दिए गए संकेतक और ट्रैफिक सिग्नल पर उनकी प्रतिक्रिया का अध्ययन किया गया। अवसाद के उच्च स्तर से पीड़ित और एंटीडिप्रसेंट्स लेने वाले ३१ लोगों की ड्राइविंग क्षमता सबसे खराब पाई गई।
No comments:
Post a Comment