Aug 19, 2008

अमेरिकी सैनिक अड्‍डे पर आतंकवादी हमला, १३ मरे

खोस्त, १९ अगस्त- अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में स्थित एक प्रमुख अमेरिकी सैनिक अड्डे को निशाना बनाकर तालिबान आतंकवादियों ने मंगलवार को कई आत्मघाती बम हमले किए। इसके बाद भड़के संघर्ष में १३ आतंकवादियों के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
अफगान एवं नाटो अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आत्मघाती बम विस्फोटों के बाद तालिबानी आतंकवादियों ने बंदूकों से गोलीबारी की। अफगान रक्षा मंत्रालय के अनुसार नाटो के सैनिकों और आतंकवादियों के बीच भीषण संघर्ष अंतिम समाचार मिलने तक जारी था। इन हमलों में १३ आत्मघाती हमलावरों के मारे जाने की बात कही गई है।
इस अड्डे पर कल भी एक आत्मघाती बम विस्फोट में दस अफगान नागरिकों की मौत हुई थी तथा १३ अन्य घायल हुए थे ।
काबुल प्रांत के गर्वनर अर्सला जमाल ने बताया कि छह आत्मघाती आतंकवादियों सहित ३० तालिबानियों के एक समूह ने पाकिस्तान सीमा से लगे कैम्प सालेर्नो स्थित अमेरिकी सैन्य अड्डे पर कल देर रात हमला किया। सभी छह आत्मघाती हमलावर मारे गए तथा दो बच्चों की भी जान चली गई, जबकि एक महिला सहित तीन अन्य घायल हो गए।

No comments: