Aug 17, 2008

इराकी महिला नें एक साथ छह बच्चों को जन्म दिया!

नसीरिया, इराक में पहली बार एक महिला ने एक साथ छह बच्चों को जन्म दिया है, हालांकि उनमें से दो की मौत हो गई, जबकि चार पूरी तरह स्वस्थ हैं। जुडवां बच्चों का जन्म तो सामान्य है लेकिन एक साथ छह बच्चों का जन्म होने की घटना यदाकदा ही होती है।
इराक के दक्षिणी शहर नसीरिया के अल हबूबी अस्पताल में यह विलक्षण घटना हुई। बच्चों का जन्म कराने वाले डॉक्टर अली अल जबीरी ने बताया कि दो बच्चों की सांस लेने में तकलीफ के कारण मौत हो गई।
कुछ मीडिया खबरों के मुताबिक इराक में इस तरह की यह पहली घटना है। हालांकि इस दावे की आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। डॉ। जबीरी ने स्वीकार किया कि चिकित्सा उपकरणों का अगर अभाव न होता, तो दोनों बच्चों को भी बचाया जा सकता था।
जीवित बच्चे बच्चों में दो लड़के और दो लड़कियां हैं। इनका वजन ७०० से १२०० ग्राम के बीच है । बच्चों की मां इब्तिसम नजीम अबीद ने छह बच्चों की मां बनने पर खुशी का इजहार तो किया, लेकिन एक साथ चार बच्चों के पालन पोषण को परेशानी भरा काम भी बताया।

No comments: