Jul 23, 2008

भाजपा नें अपनें आठ बागी सांसदों को निलंबित किया

नई दिल्ली, २३ जुलाई-भारतीय जनता पार्टी ने २२ जुलाई को विश्वास मत के दौरान व्हिप का उल्लंघन करने वाले आठ सांसदों को पार्टी से निष्कासित कर दिया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने बुधवार को इस आशय की घोषणा करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इन सांसदों ने पार्टी व्हिप का उल्लंघन कर क्रॉस वोटिंग की या फिर मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे।
जिन सांसदों को को पार्टी से निकाला गया है उनमें ब्रजभूषण शरणसिंह (जलेसर, उत्तरप्रदेश), बाबूभाई कटारा, सोमाभाई पटेल (दोनों गुजरा), चंद्रभानसिंह (मध्यप्रदेश), हरिभाऊ राठौर (महाराष्‍ट्र), टीएस सांगलियान, मंजूनाथ और मनोरमा हैं।

1 comment:

Anonymous said...
This comment has been removed by a blog administrator.