Jul 7, 2008

परमाणु करार किसी भी तरह से मुस्लिम विरोधी नहीं

बदायूं ८ जुलाई : समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने अमेरिका के साथ परमाणु करार का विरोध करने वालों को आज आड़े हाथों लेते हुए कहा कि परमाणु करार मुस्लिम विरोधी नहीं है। यदि यह मुस्लिम विरोधी होता तो मुस्लिम देश इस पर हस्ताक्षर नहीं करते।
यादव यहां पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होने साफ शब्दों मे कहा कि परमाणु करार पूर्णतया राष्ट्रहित में है।
यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री मायावती परमाणु करार को मुस्लिम विरोधी बता कर लोगो को डरा रही हैं। यदि करार मुस्लिमों के हित मे नही होता तो मुस्लिम देश इस पर हस्ताक्षर ही नहीं करते।
उन्होने कहा कि दुनिया के ४५ देश परमाणु करार के पक्ष में है। जब सभी देश इस करार पर राजी हैं तो एकमात्र भारत इसका विरोध करके विकास की राह से दूर हो जायेगा।
यादव ने कहा कि सपा ने हमेशा साम्प्रदायिक ताकतों के विरुद्ध लड़ाई लड़ी है और यह लड़ाई हमेशा जारी रहेगी और इनको परास्त करने के लिए सपा किसी भी हद तक जा सकती है।
उन्होने कहा कि जब तक धर्मनिरपेक्ष ताकतें एक साथ नही होगी साम्प्रदायिकता का सफाया नही हो सकता है।
भाजपा द्वारा अवसरवादी कहे जाने के सवाल पर उन्होने कहा कि अवसरवादी कौन है यह बात सारा देश जानता है मुझे इस पर सफाई देने की आवश्यकता नही है। आगामी लोकसभा चुनावों मे कांग्रेस के साथ गठबंधन के सवाल पर उन्होने फिलहाल कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
वाम दलों से संबंधित प्रश्न पर भी उन्होने टिप्पणी करने से साफ इंकार कर दिया।

No comments: