Jul 7, 2008

महाराष्ट्र: चिंकारा मामले में मंत्री धरमराव अत्राम का इस्तीफा

मुंबई-महाराष्ट्र के परिवहन और आदिवासी कल्याण मंत्री धरमरावबाबा अतरम ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन पर पुणे जिले के बारामती में लुप्त प्रजाति के चिंकारा को मारने का आरोप है।
सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सदस्य अतरम ने मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख को सोमवार को अपना त्यागपत्र सौंप दिया। पुणे जिले की बारामती तहसील पार्टी प्रमुख शरद पवार का निर्वाचन क्षेत्र भी है। अतरम के त्यागपत्र के बाद पुणे और गढचिरौली स्थित उनके आवासों पर वन विभाग के अधिकारियों ने छापा मारा। अतरम के आवासों से चिंकारा के अधजले बाल और कुछ अन्य जानवरों की हड्डियां बरामद हुई। इलाके के ग्रामीणों को संदेह था कि लुप्त होते चिंकारा हिरण के शिकार में अतरम शामिल हैं।
वन विभाग के अधिकारियों ने वन्यजीव संरक्षण के तहत मामला दर्ज किया है और इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। छापे की कार्रवाई जारी है और मंत्री की कार को जब्त कर लिया गया है।

No comments: