Jul 7, 2008

पोयसर नदी के विस्तारीकरण से प्रभावित कई पीडितों को नहीं मिला मकान

मुंबई- मुंबई के उपनगर कांदिवली (प ) में पोयसर नदी के विस्तारीकरण के दौरान दो वर्ष पूर्व मई माह में सैकड़ों नदी के किनारे बसे लोगों के झोपडों को तोड़ दिया गया था । किंतु कुछ लोगों को मकान प्राप्त करने का पर्याप्त सबूत होते हुए भी अभी तक मकान नहीं दिया गया ।
यह कार्रवाई महाराष्ट्र शासन और मनपा प्रशासन महज चंद दिनों में नोटिस देने के बाद नदी के विस्तारीकरण हेतु उनके घरों को तोड़ दिया था तथा आनन-फानन में कुछ लोगों को मानखुर्द में शिवशाही प्रकल्प योजना के तहत बनाई गई इमारतों में पुनर्वासित कर दिया गया ।
लेकिन उस समय कई लोगों को मकान नहीं मिल पाया था और वे अभी भी पर्यायी जगह पाने की राह देख रहे है ।
कलक्टर और महानगर पालिका के अधिकारी बचे हुए लोगों को कुछ ही दिनों में मकान देने का आश्वासन दिया था उनके मकान से संबंधी कागद-पत्रों की छान-बीन करने के बाद भी मकान पाने के पात्र लोगों को अभी भी कार्यालयों का चक्कर लगवा रहे है ।
अधिकारीगण आज-कल करते करते दो वर्ष निकाल दिए तीसरी बरसात भी आ गयी अभी भी वे लोग किसी तरह से खुले असमान में जीवन जीने को मजबूर है ।

No comments: