Jul 7, 2008

इंदौर मामले की गूज विधानसभा पहुँची

भारत बंद के दौरान इंदौर में सांप्रदायिक हिंसा हालात का जायजा लेने पहुँचे कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारियों के मुद्दे और इन नेताओं की रिहाई की माँग पर विधानसभा पावस सत्र के पहले दिन सोमवार को जमकर हंगामा मचा।
विपक्ष की नेता जमुना देवी ने यह मामला आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही निधन के उल्लेख के समय दिवंगतों को श्रद्धांजलि देते हुए उठाया।
उन्होंने इंदौर की घटनाओं में मारे गए लोगों को याद करते हुए जब राजनीतिक आलोचना शुरू कर दी तो अध्यक्ष ईश्वरदास रोहाणी ने उन्हें टोका तथा राजनीतिक आलोचनाओं को कार्यवाही से हटा दिया।
दिवंगतों के सम्मान में सदन की कार्यवाही पाँच मिनट के लिए स्थगित होने के बाद जब प्रश्नकाल के लिए बैठक शुरू हुई तो कांग्रेस, समाजवादी पार्टी एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्यों ने एक बार फिर यही मामला उठाने का प्रयास किया।
अध्यक्ष ने उनसे कई बार आग्रह किया कि वे प्रश्नकाल चलने दें, लेकिन बेहद नाराज विपक्षी सदस्यों ने उनकी एक नहीं सुनी। इस पर उन्होंने प्रश्नकाल के लिए निर्धारित समय साढ़े ग्यारह बजे तक कार्यवाही स्थगित कर दी।

No comments: