Sep 1, 2008

अब मोबाइल उपभोक्ता को रीचार्ज करने पर फुल टॉक टाइम

नई दिल्ली, १ सितम्बर-अब मोबाइल उपभोक्ता रीचार्ज करने पर फुल टॉक टाइम का लाभ उठा सकते है। ट्राई ने आज अपने नए निर्देश जारी करते हुए कहा है कि जब भी कोई उपभोक्ता नया रीचार्ज करे तो कंपनिया उसे फुल टॉक टाइम बातचीत की सुविधा प्रदान करें। ट्राई का यह नया निर्देश १५ सितंबर से प्रभावी माना जाएगा।
मोबाइल उपभोक्ता १५ सितंबर २००८ से मोबाइल रिचार्ज कराने पर जहां फुल टॉक टाइम का लाभ पा सकेंगे । कंपनियों द्वारा एडमिनिस्ट्रेटिव शुल्क मात्र दो रुपये तक लिया जा सकेगा । प्लान बदलने पर मोबाइल नंबर अब नहीं बदलेगा । लाइफ टाइम रीचार्ज ६ माह में तथा लाइफ टाइम बदलने पर कोई शुल्क नहीं लगेगा ।

No comments: