सिंगापुर, १ सितंबर- समुद्री तूफान गुस्ताव से तबाही की आशंका के बीच मैक्सिको की खाड़ी में लगभग सभी तेल उत्पादन प्रतिष्ठानों में परिचालन ठप होने के बाद सोमवार को एशियाई बाजारों में कच्चे तेल की कीमतों में करीब एक डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
न्यूयॉर्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में अक्टूबर डिलीवरी के लिए लाइट स्वीट क्रूड का भाव ८४ सेंट बढ़कर ११.३० डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया, जबकि शुक्रवार को भाव ११५.४६ डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर बंद हुआ था।
उधर लंदन में अक्टूबर डिलीवरी के लिए बेंट नार्थ सी क्रूड का भाव ७२ सेंट बढ़कर ११४.७७ डॉलर प्रति बैरल पर पहुँच गया, जबकि शुक्रवार को भाव ११४.०५ डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।
अमेरिका में सबसे अधिक ऊर्जा उत्पादन करने वाले केंद्रों में से एक मैक्सिको की खाड़ी से अमेरिका करीब एक चौथाई तेल उत्पादन करता है, लेकिन अमेरिकी अधिकारियों ने कल कहा कि तूफान की आशंका के मद्देनजर खाड़ी में ९६ फीसदी से अधिक तेल उत्पादन और ८२ फीसदी प्राकृतिक गैस उत्पादन रोक दिया गया है।
No comments:
Post a Comment