Sep 1, 2008

बिहार में बाढ़ राहत हेतु सेना बढ़ायी गई

नयी दिल्ली, १ सितम्बर- सेना के छह हजार से ज्यादा जवानों, छह हेलीकाप्टरों और नौसेना के १४० गोतोखोरों को बिहार के बाढ प्रभावित इलाकों में तैनात कर दिया गया है और सेना की २१ मेडिकल टीमें पीडितों की सेवा में जुट गयी हैं। बाढ प्रभावित इलाकों के दौरे के लिए रक्षा सचिव, केबिनेट सचिव और सैन्य संचालन महानिदेशक का तीन सदस्यीय दल कल रवाना हो रहा है।
सेना के प्रवक्ता ने यहां बताया कि सेना की २१ टुकडियां पहले से तैनात थीं अब १६ और टुकडियों को राज्य के विभिन्न इलाकों में तैनात किया गया है। प्रभावित इलाकों में बचाव कार्यों में चार चीता हेलीकाप्टरों और दो उन्नत हल्के हेलीकाप्टरों को लगाया गया है। सेना के जवान ४१० एल्यूमिनियम नौकाओं और ४५० मोटर पम्पों के साथ प्रभावित इलाकों में पहुंचे हैं और १४ प्रमुख स्थानों पर सडकों और पुलों की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
प्रवक्ता ने कहा कि राज्य में उन विभिन्न प्रमुख स्थानों पर उपग्रह फोन सेवा कायम की गयी है जहां संचार व्यवस्था अस्तव्यस्त हो गयी है। स्थिति पर नजर रखने के लिए दानापुर. कटिहार और खगडिया में कमान एवं नियंत्रण केंद्र कायम किए गए हैं।

No comments: