मुंबई, १३ अगस्त मुंबई के दक्षिणी हिस्से में बुधवार तड़के मूसलाधार बारिश के चलते ७२ वर्ष पुरानी एक इमारत के ढहने से कम से कम छह लोग मारे गए और १० घायल हो गए। वहीं, एक स्कूल की छत का कुछ हिस्सा ढहने से लगभग २५ छात्र घायल हो गए।
अगिन्शमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शहर के भीड़-भाड़ वाले भिंडी बाजार इलाके में स्थित दत्ता अपार्टमेंट की इमारत तड़के करीब पांच बजे ढह गई। मलबे से छह शव बरामद किए गए है। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है, क्योंकि मलबे में और लोग दबे हो सकते है।
वहीं, दमकल अधिकारियों ने बताया कि बायकुला के एंथनी डी सूजा स्कूल में छत का एक हिस्सा ढह जाने से २५ छात्र घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि बचाव वाहन घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं।
No comments:
Post a Comment