अंगुल 03 अगस्त- कांग्रेस ने दो रूपये प्रति किलोग्राम चावल योजना शुरू करने के लिए उडीसा सरकार की आलोचना करते हुए इसे चुनावी प्रपंच बताया है । उड़ीसा प्रदेश कांग्रेस समिति के प्रमुख जयदेव जेना ने कल यहां एक जनसभा में कहा कि नवीन पटनायक सरकार की नई योजना चुनाव से पहले राजनीतिक फायदा उठाने के लिए है । उन्होंने लोगों से आगामी चुनावों में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल।बीजद। को हराने की अपील करते हुए कहा कि नौ वर्षों के शासन के दौरान उडीसा देश का सबसे गरीब राज्य बन गया है ।
उन्होंने आरोप लगाया कि कि केन्द्र द्वारा मंजूर की गई धनराशि का सरकार ने इस्तेमाल नहीं किया क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि योजनाएं लोगों तक पहुंचे । सरकार की विफलताएं गिनाते हुए उन्होंने कहा कि भारतीय जनता दल और बीजद के शासन में कानून एवं व्यवस्था की स्थिति बदहाल हो गई है
No comments:
Post a Comment