भदोही, १८ अगस्त- अहमदाबाद के बम विस्फोट में सिमी का हाथ होने के पुख्ता प्रमाण मिलने तथा धमाकों के सूत्रधार मुफ्ती अबुल बशर कासमी के प्रमुख सूत्रधार होने की बातें पुष्ट होने पर खुफिया तंत्रों ने भदोही के सिमी नेटवर्क की निगरानी तेज कर दी है। पूर्व में सिमी से जुड़े लोगों के आवागमन एवं उनकी गतिविधियों पर खुफिया तंत्र पैनी नजर रख रहा है।
बम विस्फोट में स्टूडेट्स इस्लामिक मूवमेन्ट आफ इंडिया (सिमी) की संलिप्तता का पुष्ट प्रमाण मिलने पर इस संगठन को लेकर लगभग हर संप्रदाय के लोग सख्ते में है। कभी सिमी के गढ़ रहे भदोही में संगठन से जुड़े लोगों की भारी तादात है। अहमदाबाद बम विस्फोट मामले के प्रमुख सूत्रधार मुफ्ती अबुल बशर कासमी की आजमगढ़ से गिरफ्तारी के बाद सिमी की संलिप्तता सिलसिलेवार बम विस्फोटों में स्पष्ट हो गयी है।
बम विस्फोट में सिमी का नाम आने के बाद खुफिया तंत्र कालीनों की नगरी भदोही में इस संगठन से जुड़े सदस्यों की निगरानी में लग गया है। खुफिया विभाग के सूत्रों की मानें तो उनकी दिनचर्या व गतिविधि पर पैनी नजर रखी जा रही है।
1 comment:
भदोही में पिछले दिनों समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर, हैण्डबिल छपवाकर, दीवारों पर बडे बडे इश्तिहार लिख कर सिमी के कार्यकर्ता बनाये जा रहे थे यह सब गुजरात के गोधरा कांड के पहले हो रहा था अगर शासन-प्रशासन चाह ले तो भदोही से आज भी सिमी के कम से कम १००० कार्यकर्ता और सिमी के आर्थिक सहयोगी पकड़ में आ सकते है
Post a Comment