Aug 18, 2008

किसानों पर पुलिस फायरिंग को लेकर दोनो सदनो में हंगामा

लखनऊ, १८ अगस्त- उत्तर प्रदेश विधानमंडल के मानसून सत्र के आज पहले दिन ग्रेटर नोएडा के किसानों को समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर विपक्ष के हंगामे के चलते दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी ।
हंगामें के कारण विधान सभा में मुख्यमंत्री मायावती छठें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के संबंध में अपना पूरा वक्तव्य नहीं पढ सकीं । विधानसभा की कार्यवाही शुरु होते ही ग्रेटर नोएडा के किसानों की अधिग्रहीत भूमि समुचित मुआवजा दिये जाने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी ।सपा कांग्रेस और राष्ट्रीय लोकदल रालोद के सदस्यों ने शोरगुल शुर कर दिया तथा सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
विधानसभा अघ्यक्ष सुखदेव राजभर ने विपक्ष के नेता मुलायम सिंह यादव से शून्य काल के दौरान नोएडा की घटना पर अपना वक्तव्य देने को कहा । सपा मुखिया और नेता विरोधी दल मुलायम सिंह यादव ने सदन में यह मामला उठाया और अन्य विपक्षी सदस्यों ने इसका समर्थन किया ।

No comments: