नई दिल्ली/रांची, १९ अगस्त- झामुमो के समर्थन वापस ले लेने से अल्पमत में आई मधु कोड़ा सरकार को राज्यपाल सैयद सिब्ते रजी ने २५ अगस्त तक बहुमत पेश करने को कहा है। उधर, झामुमो भी सरकार बनाने की संभावनाएं तलाशने में जुट गई है। इस बीच, भाजपा ने साफ कर दिया है कि वे सरकार बनाने में झामुमो की मदद नहीं करेंगे। नई दिल्ली में कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा है कि हम शिबू सोरेन के साथ हैं। अगर वे बहुमत जुटा लेते हैं तो हम उनको समर्थन दे देंगे। बदले राजनीतिक माहौल में राज्य में राष्ट्रपति शासन की संभावना प्रबल हो गई है। सोमवार को मधु कोड़ा ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि झामुमो के समर्थन वापसी के बावजूद उनके पास बहुमत है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि विधानसभा में बहुमत साबित करने को लेकर हम आश्वस्त हैं। इसके एक घंटे बाद ही राजभवन से बहुमत साबित करने का निर्देश आ गया। इससे पहले भाजपा के नेतृत्व में एनडीए नेताओं और झारखंड विकास मोर्चा के प्रमुख बाबू लाल मरांडी ने राजभवन जाकर राज्यपाल से मुलाकात की। मुलाकात के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पीएन सिंह ने कहा कि एनडीए ने राज्यपाल से कोड़ा सरकार को तुरंत बर्खास्त करने की मांग की है। उधर, झामुमो के विधायक और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुधीर महतो ने कहा कि हम सरकार गठन के लिए प्रयास कर रहे हैं। एक दो दिनों में स्थिति साफ हो जाएगी।
विधानसभा में दलों की स्थिति
कुल संख्या ८०
कांग्रेस ०९
राजद ०७
निर्दलीय ०९
निर्दलीय में दूसरी पार्टियों के बागी भी शामिल हैं, जिनका सरकार को समर्थन है।
झामुमो १७
बीजेपी ३०
जेडीयू ०५
एएजेएसयू ०१
फारवर्ड ब्लाक ०१
सीपीआई (एमएल) ०१
No comments:
Post a Comment