आने वाले समय में मेडिकल सुविधा अधिक मंहगी होने के कारण ऐसे मेडिकल सेंटर बड़े पैमाने पर शुरू करने चहिये ऐसा आह्वान गोपीनाथ मुंडे नें किया ।
इस प्रसंग पर मान्यवरों नें लाखों रूपये की दानराशि मेडिकल सेंटर को प्रदान की । वीनस कल्चरल असोसिएशन मेडिकल सेंटर के आलावा समाज के दीन-दुखी वर्ग के लोगों के समस्या को हल करने का भी सराहनीय कार्य कर रही है । ऐसे विचार पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक नें व्यक्त किए ।
देश में बढ़ती हुई मंहगाई के दौर में ऐसे मडिकल सेंटरों की अधिक आवश्यकता है । ऐसे विचार इस अवसर पर व्यक्त किए गए ।
संस्था के संस्थापक ट्रस्टी जयप्रकाश ठाकुर नें आगे भविष्य में भी मेडिकल सेवा, महिला निराधार योजना, शिष्य वृत्ति व वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र देने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही
कायक्रम की अध्यक्षता डा. अशोक सिंह नें की व आभार प्रदर्शन बाबा सिंह नें किया
No comments:
Post a Comment