Aug 18, 2008

सस्ते मेडिकल सेंटरों की आवश्यकता: गोपीनाथ मुंडे

मुंबई, १८ अगस्त- राजनीति करते समय समाज सेवा का भी धर्म निभाना चाहिए यही सच्चे अर्थों में राजनीति की परिभाषा है । यह विचार अपने कर्तव्य से अमल में लाने वाले जयप्रकाश ठाकुर व वीनस कल्चरल असोसिएशन का मै मनः पूर्वक अभिनन्दन करता हूँ ; यह विचार भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे नें चारकोप विधान सभा मतदार संघ के अंतर्गत वीनस चेरिटेबल मेडिकल सेंटर का उद्घाटन करते समय व्यक्त किया । इस प्रसंग पर उन्होंने कहा उक्त मेडिकल सेंटर पर आधुनिक सुविधा अल्प दरों में उपलब्ध होने के कारण गरीब व जरूरत मंदों को इसका बडा लाभ मिलेगा । मेडिकल सेंटर के उद्घाटन के अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक, मुंबई भाजपा अध्यक्ष एवं आमदार गोपाल शेट्टी, भाजपा के जिलाध्यक्ष योगेश सागर, महाराष्ट्र भाजपा के उपाध्यक्ष भाई गिरकर के साथ अन्य प्रतिष्ठित डाक्टर व नागरिक उपस्थित थे ।
आने वाले समय में मेडिकल सुविधा अधिक मंहगी होने के कारण ऐसे मेडिकल सेंटर बड़े पैमाने पर शुरू करने चहिये ऐसा आह्वान गोपीनाथ मुंडे नें किया ।
इस प्रसंग पर मान्यवरों नें लाखों रूपये की दानराशि मेडिकल सेंटर को प्रदान की । वीनस कल्चरल असोसिएशन मेडिकल सेंटर के आलावा समाज के दीन-दुखी वर्ग के लोगों के समस्या को हल करने का भी सराहनीय कार्य कर रही है । ऐसे विचार पूर्व केंद्रीय मंत्री राम नाईक नें व्यक्त किए ।
देश में बढ़ती हुई मंहगाई के दौर में ऐसे मडिकल सेंटरों की अधिक आवश्यकता है । ऐसे विचार इस अवसर पर व्यक्त किए गए ।
संस्था के संस्थापक ट्रस्टी जयप्रकाश ठाकुर नें आगे भविष्य में भी मेडिकल सेवा, महिला निराधार योजना, शिष्य वृत्ति व वरिष्ठ नागरिकों को पहचान पत्र देने की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही
कायक्रम की अध्यक्षता डा. अशोक सिंह नें की व आभार प्रदर्शन बाबा सिंह नें किया

No comments: