मुंबई- मुंबई में भारी बरसात से कारण यहाँ के लोगों की मुश्किलें काफी बढ गयी है । मुंबई के निचले इलाके में पानी भरने की ख़बर है । मौसम विभाग ने कल अपनी चेतावनी जारी करते हुए बताया था कि पिछले २४ घंटे में भारी बरसात होगी और सुबह ११.०० बजे से हाई टाईट चेतावनी दी गई है । लोगों का गुस्सा मुंबई महानगर पालिका पर फूट रहा है बताया जाता है कि म० न० पा० भष्टाचार में आकंठ तक डूबे होने के कारण ऐसी स्थिति पैदा हो रही है ।
पिछले दिनों म०न०पा० एवं एम० एम० आर० डी० ए० संयुक्त रूप से मुंबई की जनता को आश्वासन दिया था कि ए दोनों संस्थाए मिलजुल कर कार्य करेंगे और मुंबई की जनता को बरसात समेत अन्य समस्याओं से निदान दिलाएगे किंतु यह कोरा आश्वासन ही साबित हो रहा है । बरसात के कारण हो रहे जल भराव से मुंबई की जनता भारी परेसानी का सामना करना पड़ रहा है ।
बरसात के चलते कई जगहों पर रेल के ट्रैक पर पानी भर जाने से मुंबई की लोकल रेल एवं सड़क बाधित हो गयी है रेल सेवा घाटकोपर विद्याविहार के बीच ठप्प पड़ गयी बताया जा रहा है । तथा हार्बर लाईन को बंद कर दिया गया है । सेन्ट्रल लाईन पर भी लोकल ट्रेनें नहीं चल रही है और वेस्टर्न लाईन पर लोकल ट्रेनें देरी से चल रही है । वेस्टर्न एक्सप्रेस हायवे पर भी पानी भरने के कारण जाम लग गया है
जल भराव से प्रभावित क्षेत्र कोलाबा, ग्रांटरोड, परेल, हिंदमाता, दादर, चिंचपोकली, सायन, सांताक्रूज़, मिलन सबवे, अंधेरी, जोगेश्वरी, गोरेगाव, मालाड, मालाड सबवे, कांदीवली, के निचले इलाके पानी में डूब गये है । मौसम विभाग के अनुसार दक्षिणी मुंबई के कोलाबा में २०० मिलीमीटर, जबकि सांताक्रुज उपनगर में १४३ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।
भारी बरसात के वजह से अम्बरनाथ के इलाके में दीवार गिरी तथा दीवार से दब कर तीन व्यक्तियों के मरने और चार के घायल होने की ख़बर है । इस बीच मनपा आयुक्त नें मुंबई वासियों से अपील की है कि अगर जरूरी न हो तो घर से बहार न निकलें ।
No comments:
Post a Comment